भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

देखकर मौसमों का असर रो दिए / देवी नांगरानी

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 08:22, 10 अप्रैल 2014 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

देखकर मौसमों का असर रो दिए,
सब परिंदे थे बे-बालो-पर रह गए.

बंद हमको मिले दर-दरीचे सभी,
हमको कुछ भी न आया नज़र रो दिए.

काम आए न जब इस ज़माने के कुछ,
देखकर हम तो अपना हुनर रो दिए.

काँच का जिस्म लेकर चले तो मगर,
देखकर पत्थरों का नगर रो दिए.

हम भी महफ़िल में बैठे थे उम्मीद से,
उस ने डाली न हम पर नज़र रो दिए.

फ़ासलों ने हमें दूर सा कर दिया,
अजनबी सी हुई वो डगर रो दिए.