भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आ ढोला इन्हाँ राहाँ ते (ढोला) / पंजाबी
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:03, 4 दिसम्बर 2007 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{ KKLokRachna |रचनाकार }} आ ढोला इन्हाँ राहाँ ते दीवा बाल रक्खाँ खनगाहाँ ते ...)
♦ रचनाकार: अज्ञात
आ ढोला इन्हाँ राहाँ ते
दीवा बाल रक्खाँ खनगाहाँ ते
तेरीयाँ मन्नताँ
जीवें ढोला !
मंजी बाण दी--
ढोले दीया 'रमजां' मैं सम्भे जाणदी--
भावार्थ
--'आओ ढोला, इन रास्तों पर
मैं खानकाह(पीर की समाधि) पर दीया जलाए रखती हूँ
तेरी मनौती मानती हूँ
जीते रहो ढोला !
बान की बुनी हुई खाट है
ढोला के मर्म की बातें मैं समझती हूँ !'