भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कजरी / शैलजा पाठक
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:34, 30 अप्रैल 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शैलजा पाठक |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKav...' के साथ नया पन्ना बनाया)
ससुराल से पहली बार
आई कजरी गुम सुम सी है
कम हंसती है
अकेले कोने में बैठ कर
काढ़ती है तकिया के खोल
पर हरा सुग्गा
सहमी सी रहती है
आने जाने वालों से नही मिलती
देर तक बेलती रहती है रोटी
इतनी की फट जाये
माई बाप अगली विदाई की
तैयारी में लगे हैं
छोटी बहन जीजा को लेकर
जरा छेड़ती है
आस पड़ोस वालों में किसी "नई खबर"
की सुगबुगाहट
ससुराल से वापस आई लड़कियां
बस लाती है तथाकथित नई खबरें
ये मान लेते हैं सब
कोई जानना नही चाहता... कजरी छुपा लेती है
वो दाग जो दुखता है हर घडी
बाप जूटा रहा है विदाई का सामान
कजरी के मेजपोस पर हरा सुग्गा
एक काले पिंजरे में बंद है
सुई चुभती है
कजरी की उँगलियों से निकलने वाला
रंग सुग्गा के चोच जितना गहरा है