भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कायापलट / तादेयुश रोज़ेविच
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:40, 9 मई 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=तादेयुश रोज़ेविच |अनुवादक= |संग्र...' के साथ नया पन्ना बनाया)
मेरा नन्हा बेटा
कमरे में घुसता है और कहता है
"आप एक गिद्ध हैं
मैं एक चूहा"
मैं अलग धर देता हूँ अपनी किताब
पंख और नाखून
उगने लगते हैं मुझ में से
उनकी मनहूस छायाएँ
दौड़ती हैं दीवारों पर
मैं एक गिद्ध हूँ
वह एक चूहा है
"आप एक भेड़िया हैं
मैं बकरी"
मैंने एक चक्कर लगाया मेज का
मैं एक भेड़िया हूँ
खिड़की के शीशे चमकते हैं
अँधेरे में
जहरीले डंकों जैसे
जबकि वह दौड़ जाता है अपनी माँ के पास
महफूज
माँ की पोशाक की गर्मी में छिपा हुआ उसका सिर