भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

वसन्त पंचमी की शाम / शमशेर बहादुर सिंह

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:09, 12 मई 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शमशेर बहादुर सिंह |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सुविख्यात कवयित्री श्रीमती सुभद्राकुमारी चौहान के निधन पर।

डूब जाती है, कहीं
जीवन में, वह
सरल शक्ति...

(म्‍यान सूनी है
आज) ...क्‍यों
मृत्‍यु बन आयी
आसक्ति, आज?

शुष्‍क हैं पल। अग्नि है घन।

सुनो वह 'पीयूऽ! - पीयूऽ!'
चिंता-सा बन कर रहा क्रन्‍दन।

मौन है नीलाभ काल।
(दैव-धन है कवि!)

आज माधव-हास है कितना निराशा-सिक्‍त:
मौन...तमस वैतरणी विलास।

× × ×

"फूल -
थे;
हो गये ...
तुम हे
मौन : धारा में,
संग उसके,
अमर जिसके गान।

"हे त्रिधाराधारमध्‍यविलास : जनमनमयी
करूणा के सरल मधुमास :
मुक्‍ता मुकुल कल उन्‍मादिनी के हास !

"नमो हे
सुख-शांति की
आाशा
क्रान्तिमयी !"