भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
माना-ए-दश्त नावर्दी कोई तदबीर नहीं / ग़ालिब
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:47, 18 मई 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ग़ालिब |अनुवादक= |संग्रह=दीवाने-ग...' के साथ नया पन्ना बनाया)
माना-ए-दश्त नावर्दी कोई तदबीर नहीं
एक चककर है मिरे पांव में ज़नजीर नहीं
शौक़ उस दशत में दौड़ाए है मुझ को कि जहां
जादह ग़ैर अज़ निगह-ए दीदह-ए तसवीर नहीं
हसरत-ए-लज़ज़त-ए आज़ार रही जाती है
जादह-ए राह-ए वफ़ा जुज़ दम-ए शमशीर नहीं
रनज-ए नौमीदी-ए जावेद गवारा रहयो
ख़वुश हूं गर नालह ज़बूनी-कश-ए तासीर नहीं
सर खुजाता है जहां ज़ख़म-ए सर अचछा हो जाए
लज़ज़त-ए सनग ब अनदाज़ह-ए तक़रीर नहीं
जब करम रुख़सत-ए बेबाकी-ओ-गुसताख़ी दे
कोई तक़सीर ब जुज़ ख़जलत-ए तक़सीर नहीं
ग़ालिब अपना यह अक़ीदह है ब क़ौल-ए नासिख़
आप बे-बहरह है जो मु'तक़िद-ए मीर नहीं