भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बडी होती बेटी / रेखा चमोली
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:02, 1 जून 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रेखा चमोली |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKav...' के साथ नया पन्ना बनाया)
माँ कहना चाहती है
खूब खेलो कूदो दौडो भागो
पर माँ कहती है
गली में मत जाना
रात हाने से पहले लौट आना
माँ कहना चाहती है
खूब हॅसों खिलखिलाओ
खुश रहो ,मस्त रहो
पर माँ कहती है
लडकियों को इतनी जोर से नहीं हॅसना चाहिए
राह चलते ज्यादा बातें नहीं करनी चाहिए
माँ कहना चाहती है
कोई बात नहीं
एक बार और कोशिश करो
गलतियाँ सीखने की सीढियाँ हैं
पर माँ कहती है
क्या होगा तेरा
एक भी काम ठीक से नहीं कर सकती
और बांह खींचकर चाय के बर्तन धोने भेजती है
माँ कहना चाहती है
कितनी प्यारी लग रही हो
इसे ,इस तरह से पहनों
ऐसे नहीं, ऐसे करो
प्यार से माथा चूमना चाहती है
पर माँ कहती है
ये बन ठन के कहाँ जा रही हो
फैशनेबल लडकियों को अच्छा नहीं माना जाता
ये सब अपने घर जा के करना।