Last modified on 7 जून 2014, at 17:03

उम्मीद / सुशान्त सुप्रिय

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:03, 7 जून 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुशान्त सुप्रिय |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

अपने क्षितिज का
अनुसंधान पूरा कर
साल का अंतिम सूरज
डूब रहा है

धीरे-धीरे
अस्त हो रहा है सूर्य
इस पुराने साल पर

यह दृश्य मुझे अच्छा लगता है

साल के अंतिम सूरज का डूबना
मुझे अच्छा लगता है
इस तरह एक उम्मीद-सी रहती है कि
शायद दुनिया कुछ बेहतर होगी
नए साल के पहले सूर्योदय के साथ