भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हर पदार्थ में देखो हरि को / हनुमानप्रसाद पोद्दार

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:21, 8 जून 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हनुमानप्रसाद पोद्दार |अनुवादक= |स...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

(राग भैरव-ताल कहरवा)

हर पदार्थ में देखो हरि को, नमन करो मनसे, सुख मान।
हर हालतमें देखो हरिका हितकर मंगलभरा विधान॥
अखिल विश्वमें सजा सब जगह देखो मृदु हँसते भगवान।
अतुल मधुरता-सुन्दरताका करते रहो दिव्य रस-पान॥
आने दो न पास तुम अपने शोक-विषाद-राग-भय-मान।
चिपटे रहो सदा पावन प्रभु-चरणोंमें, न रखो व्यवधान॥