भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ग़ालिब / त्रिलोचन

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:20, 16 दिसम्बर 2007 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=त्रिलोचन |संग्रह=दिगन्त / त्रिलोचन }} ग़ालिब ग़ैर नहीं ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ग़ालिब ग़ैर नहीं हैं, अपनों से अपने हैं ।

ग़ालिब की बोली ही आज हमारी बोली

है । नवीन आँखों में जो नवीन सपने हैं

वे ग़ालिब के सपने हैं । ग़ालिब ने खोली
गाँठ जटिल जीवन की । बात और वह बोली
आप तुली थी; हलकेपन का नाम नहीं था ।
सुख की आँखों ने दुख देखा और ठिठोली
की, यों जी बहलाया बेशक दाम नहीं था
उनकी अंटी में । दुनिया से काम नहीं था
लेकिन उनको साँस-साँस पर तोल रहे थे ।
अपना कहने को क्या था । धन धाम नहीं था ।
सत्य बोलता था जब-जब मुँह खोल रहे थे ।


ग़ालिब होकर रहे, जोत कर दुनिया छोड़ी
कवि थे, अक्षर में अक्षर की महिमा जोड़ी ।