Last modified on 13 जुलाई 2008, at 18:38

काले री बालम / खड़ी बोली

सम्यक (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:38, 13 जुलाई 2008 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

   ♦   रचनाकार: अज्ञात

काला पति

काले री बालम मेरे काले,

काले री बालम मेरे काले ।

जेठ गए दिल्ली ससुर बम्बई,

काला गया री कलकता नगरिया ,

काले री बालम मेरे काले ।

जेठ लाए लड्डू ,ससुर लाए बर्फ़ी,

काला लाया री काली गाजर का हलुआ,

काले री बालम मेरे काले ।

जेठ लाए साड़ी , ससुर लाए अँगिया ,

काला लाया री ,काली साटन का लहँगा ,

काले री बालम मेरे काले ।

जेठ लाए गुड्डा ,ससुर लाए गुड़िया

काला लाया री ,काली कुत्ती का पिल्ला ,

काले री बालम मेरे काले ।