तुम डरते हो पीड़ाओं से, मैं उनसे प्यार किया करता।
उर में आकर दे जाती है हर पीर नई मुस्कान मुझे,
पीड़ा की सिहरन से मिलते, नित नूतन कोमल गान मुझे।
पीड़ा सहने से ही मन के मृदु भाव सरस बन पाते हैं,
पीड़ा से ही मानव के पथ की होती पहचान मुझे।
मैं पीड़ा से निज गीतों में रस का संचार किया करता।
तुम डरते हो पीड़ाओं से, मैं उनसे प्यार किया करता।
पीड़ा से ही मिलता अभिनव चेतनता का वरदान सदा,
पीड़ा में ही बसते भावुक भक्तों के हैं भगवान सदा।
पीड़ा में ही परखा जाता मानव के शुभ्र विचारों को,
सोना तप-तप कर ही जग में, पाता है आदर-मान सदा।
मैं इसीलिए पीड़ाओं का स्वागत-सत्कार किया करता।
तुम डरते हो पीड़ाओं से, मैं उनसे प्यार किया करता।