Last modified on 4 जुलाई 2014, at 15:18

स्वीकारोक्ति / अंजू शर्मा

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:18, 4 जुलाई 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अंजू शर्मा |अनुवादक= |संग्रह=कल्प...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

इन दिनो मैं कम लिखती हूँ
तमाम बेचैन रातों
और करवटों के
मुसलसल सिलसिले
के बावजूद

मेरे लिए
सुकून का मसला रहा है
कविताओं का कम
और कमतर होते जाना

हो सकता है
गैर-मामूली हो ये बयान
कि मैं इंतज़ार में हूँ
कुछ लिखी गयी कविताओं के
खो जाने के...