हरियाणवी लोकगीत ♦ रचनाकार: अज्ञात
ऊंची कीकर हे मां मेरी पालना री
हां जी कोए डालें डालें पात
क्यूँ जन्मी थी हे मां मेरी धीयड़ी री
सासू रंगाई हे मां मेरी चूंदड़ी री
अल्ले तो पल्ले हे मां मेरी खोंसड़े री
हां जी कोए बीज नणद के बोल
क्यूँ जन्मी थी हे मां मेरी धीयड़ी री