Last modified on 10 जुलाई 2014, at 14:59

हैं घूंघर वाले बाल मेरे ललना के / हरियाणवी

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:59, 10 जुलाई 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKLokRachna |भाषा=हरियाणवी |रचनाकार=अज्ञात |संग्रह=जन...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

हैं घूंघर वाले बाल मेरे ललना के।
ताऊ भी रहसा बाबा भी रहसा,
रहसा सब परिवार मेरे ललना का,
हैं घूंघर वाले बाल मेरे ललना के।
जीजा जी रहसा मामा भी रहसा,
रहसा सब परिवार मेरे ललना का,
हैं घूंघर वाले बाल मेरे ललना के।
बूआ लाई उसका कुर्ता टोपी,
फूफा लाया गलहार मेरे ललना का,
हैं घूंघर वाले बाल मेरे ललना के।
मामी तो लाई उसका घोड़ा डोला,
मामा लाया जोड़े साथ मेरे ललना के,
हैं घूंघर वाले बाल मेरे ललना के।
नाना आये उस पै मोहरें बारीं,
नानी ने भेजी मोती माल मेरे ललना की,
हैं घूंघर वाले बाल मेरे ललना के।