Last modified on 10 जुलाई 2014, at 16:50

हो सून्ने की कुंडली घड़ा तेरे दादा / हरियाणवी

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:50, 10 जुलाई 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKLokRachna |भाषा=हरियाणवी |रचनाकार=अज्ञात |संग्रह=शा...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

हो सून्ने की कुंडली घड़ा तेरे दादा
साजन मल-मल न्हायेंगे
गर्भ करती लाडो गर्भ मत करियो
सून्ने की कुंडली ना होगी
माटी की कुंडली जोहड़ का पाणी
साजन मल-मल न्हायेंगे
हो सून्ने की कुंडली घड़ा तेरे ताऊ
साजन मल-मल न्हायेंगे
गर्भ करती लाडो गर्भ मत करियो
सून्ने की कुंडली ना होगी
माटी की कुंडली जोहड़ का पाणी
साजन मल-मल न्हायेंगे
हो सून्ने की कुंडली घड़ा मेरे बाबू
साजन मल-मल न्हायेंगे
गर्भ करती लाडो गर्भ मत करियो
सून्ने की कुंडली ना होगी
माटी की कुंडली जोहड़ का पाणी
साजन मल-मल न्हायेंगे