भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
घर वापसी / त्रिलोचन
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:42, 26 दिसम्बर 2007 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=त्रिलोचन |संग्रह=ताप के ताये हुए दिन / त्रिलोचन }} साबरम...)
साबरमती रुकी है । इंजन बिगड़ गया है ।
ठीक-ठाक करने में कितने हाथ लगे हैं
फ़ैज़ाबाद ने ख़बर पा कर, सुना, कहा है
इंजन सुलभ नहीं है । यात्री थके-थके हैं ।
घंटा गुज़र गया, तब गाड़ी आगे सरकी
आने लगे बाग़, हरियाले खेत, निराले;
अपनी भूमि दिखाई दी पहचानी, घर की
याद उभर आई मन में; तन रहा सम्भाले ।
क्या-क्या देखूँ, सबसे अपना कब का नाता
लगा हुआ है । रोम पुलकते हैं; प्राणों से
एकप्राण हो गया हूँ, ऎसा क्षण आता
है तो छूता है तन-मन कोमल बाणों से ।
अपने आस-पास हूँ, खोया हूँ, अपने में,
जैसे बहुत बिछोही मिल जाए सपने में ।