भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
उमंग / केदारनाथ मिश्र ‘प्रभात’
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 07:31, 12 अगस्त 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=केदारनाथ मिश्र 'प्रभात' |अनुवादक= |...' के साथ नया पन्ना बनाया)
सागर-सा उमड़ पडूं मैं
लहरें असंख्य फेलाकर
विचरूं झंझा के रथ पर
मैं ध्वंसक रूप बनाकर।
मैं शिव-सा तांडव दिखलाऊं
मैं करूं प्रलय-सा-गर्जन
बिजली बनकर तड़कूं मैं
कांपे नभ अवनी निर्जन।