भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कोयल की कूक / मनीषा जैन

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:02, 18 अगस्त 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मनीषा जैन |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKavita...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जैसे-जैसे
तपता है दिन
फूटती है आम की मंजरी
अम्बी लेती है आकार
शहतूत भी होने लगते हैं
शरबती
कोयल की कूक
रात भर
न जाने किसे बुलाती है
किसे भेजती है संदेश
चलने लगती है हवायें
झूमने लगते हैं पेड़
कुछ अंम्बियां गिरती है
टप्-टप् शंख जैसी
टपकते हैं शहतूत
नर्म मुलायम लाल
लगते हैं नायाब
फिर सोचने लगती हूं
प्रकृति है जितनी नर्म व मीठी
मानव है उतना ही कठोर व सख़्त।