भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
चुल्लू की आत्मकथा / लीलाधर जगूड़ी
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:29, 5 सितम्बर 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=लीलाधर जगूड़ी |अनुवादक= |संग्रह= }} {...' के साथ नया पन्ना बनाया)
मैं न झील न ताल न तलैया
न बादल न समुद्र
मैं यहाँ फँसा हूँ इस गढ़ैया में
चुल्लू भर आत्मा लिये
सड़क के बीचों-बीच
मुझ में भी झलकता है आसमान
चमकते हैं सूर्य सितारे चाँद
दिखते हैं चील कौवे तोते और तीतर
मुझे भी हिला देती है हवा
मुझमें भी पड़कर
सड़ सकती है
फूल पत्तों सहित हरियाली की आत्मा
रोज कम होता
मेरी गँदली आत्मा का पानी
बदल रहा है शरीर में
चुपचाप
भाप बनकर
बाहर निकल रहा हूँ मैं।