भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

धन्यवाद / लीलाधर जगूड़ी

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:43, 5 सितम्बर 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=लीलाधर जगूड़ी |अनुवादक= |संग्रह= }} {...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जाते हुए आती है एक याद
आते हुए भूल जाता हूँ
रात को कहाँ रहते हैं भिखारी
जंगल में अँधेरे में एकांत में
या किसी बहुत बड़े कुनबे में
रात को कहाँ रहते हैं भिखारी?
भिखारी कभी छिपना नहीं चाहते

भिखारी बच्‍चे
हमेशा रोशनी में रहते हैं
भीड़ भरे इलाकों में रहते हैं
झटक कर ध्‍यान खींचते हैं
ताकि लोग उन्‍हें देख सकें

भिखारी
बच्‍चों को सड़कों पर छोड़ देते हैं
रेलवे स्‍टेशनों पर छोड़ देते हैं
ताकि ज्‍यादा से ज्‍यादा लोगों को
वे दिख सकें

भिखारी
सोते हुए भी अपने को नहीं ढँकते
ताकि निर्लज्‍ज दया आती रहे
सलज्‍ज लोगों को

भिखारी दया और दान का गुण
बचाये हुए हैं पूरी मानवता में
भिखारियों को दिया जाय
या मानवता को दिया जाय धन्‍यवाद।