भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जुगनू की मौत / नज़ीर बनारसी

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 07:24, 16 अक्टूबर 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नज़ीर बनारसी |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जुगनू मौसम का परदार तारा
जुगनू फ़ितरत का ठंडा शरारा
जुगनू उड़-उड़ के मशअल दिखाये
भटके राही को रस्ता बताये
सब्ज़ाज़ारों में इस से चरागाँ,
 ज़ाफ़शाँ इससे रूए गुलिस्ताँ
था तो मेहमान बरसात भर का
नूर था गुलरूख़ों की नज़र का
रात बरसात की इससे रौशन
बन गये कैसे तुम इसके दुश्मन
अपनी मुट्ठी के अन्दर जकड़ के
बाग़ से लाये जुगनू पकड़ के
घर में चमका न उपवन का तारा
मर गया हाय जुगनू बेचारा
बेटे तुम जाने महफ़िल बनोगे
या बड़े होके क़ालित बनोगे
अब कभी ऐसी हरकत न करना
जानलेवा मुहब्बत न करना

शब्दार्थ
<references/>