भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तुम आओगे / राधेश्याम ‘प्रवासी’
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:28, 14 नवम्बर 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राधेश्याम ‘प्रवासी’ |अनुवादक= |सं...' के साथ नया पन्ना बनाया)
तु आओगे जब, मरु बसंत बन जायेगा,
चन्दा से करके प्यार चाँदनी चल देगी!
हर साँस तुम्हारी आशा के सम्बल पर है,
हर आश तुम्हारे आश्वासन के बल पर है,
तुम आओगे ! आरती दीप बुझ जाने पर
तारों से कर मनुहार यामिनी चल देगी!
मेरे रागों की स्वर सर्जना सिसकती है,
मेरे भावों की अभिव्यंजना तड़पती है,
तुम आओगे जब असम बीन की मीड़ों पर
तारों से कर अभिसार रागिनी चल देगी!
उर हारों की लड़ियाँ आँसू बन जायेंगी,
रजनीगन्धा की कलियाँ कुम्हला जायेंगी,
तुम आओगे विश्वास मृतक जीवित करने
जब मिलन विदा ले विपथ-गामिनी चल देगी!
विस्मृति झंझा में, जिसे सँवारा है मैने,
तन्मय होकर सौ बार पुकारा है मैंने,
तुम आओगे जब हृदय वेदना-घन-नभ पर
सुस्मृति चाहों की दमक दामिनी चल देगी!