भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कर्म की धरती प्यासी है! / राधेश्याम ‘प्रवासी’

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:56, 14 नवम्बर 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राधेश्याम ‘प्रवासी’ |अनुवादक= |सं...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

साधना के बरसो बादल
सृजन सागर से श्रम जल ले,
स्वप्न की नीड़ों के नीचे
कर्म की धरती प्यासी है !

चढ़ाये कितने तार गये मिलाये कितने गये सितार,
न फिर भी वीरानों में बजी बहारें लेकर मेघमल्हार,

आज भी जीवन पर छाई,
मूक बेबसी उदासी है !

ध्वंस से माँग रहा निर्माण आज भी है जीवन का दान,
मुक्ति का पाकर के वरदान अभागा रोता है इन्सान,

दैन्यता की सीमा में घिरी,
मनुजता अब भी दासी है !

कंस की कारा में कश्मीर भूमि देवकी रो रही है,
न जाने कितने शिशुओं को खो चुकी और खो रही है,

न वृज में रच पायेगा रास,
सँवरिया बना ‘प्रवासी’ है !