भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सामने है शान्ति पारावार, / रवीन्द्रनाथ ठाकुर

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:03, 18 नवम्बर 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रवीन्द्रनाथ ठाकुर |अनुवादक=धन्य...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सामने है शान्ति पारावार,
बहा दो तरणी, हे कर्णधार।
होगे तुम्हीं मेरे चिर-साथी,
लो उठा मुझे, अपनी गोद मंे ले लो,
असीम के पथ में जलने दो
ज्योति ध्रुव तारा की।

मुक्तिदाता, तुम्हारी क्षमा, तुम्हारी दया
होगी चिर-यात्रा में पाथेय मेरा।

हो जाय मर्त्य का बन्धन क्षय,
विशाल विश्व ले ले मुझे गोद में हाथ पसारकर,
मिल जाय निर्भय परिचय
महा-अपरिचित का अन्तरात्मा में।

‘डाकघर के लिए लिखित और कवि के तिरोधान के दिन पठित