Last modified on 19 नवम्बर 2014, at 00:52

मन भरा नहीं ! / कांतिमोहन 'सोज़'

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:52, 19 नवम्बर 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कांतिमोहन 'सोज़' |अनुवादक= |संग्रह=...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मन भरा नहीं !
अमृत-सिन्धु घन आया गया झरा नहीं !
मन भरा नहीं !
भरा नहीं भरा नहीं ।।

मन का चातक उदास
श्वास-श्वास तृषित बाँस
स्वाति-बिन्दु लिए अंक घन ढरा नहीं !
अमृत-सिन्धु घन आया गया झरा नहीं !

मन भरा नहीं !
भरा नहीं भरा नहीं ।।

गरजो मत बरसो घन
तरसे क्यों सरसे मन
रोम-रोम तृषावन्त यह गिरा नहीं
अमृत-सिन्धु घन आया गया झरा नहीं !

मन भरा नहीं !
भरा नहीं भरा नहीं ।।