भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बुन्दियाँ पड़ने लगीं ! / कांतिमोहन 'सोज़'

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:01, 19 नवम्बर 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कांतिमोहन 'सोज़' |अनुवादक= |संग्रह=...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आली जग की उलट गई रीत बुन्दियाँ पड़ने लगीं !
प्यार हारा ज़माना गया जीत बुन्दियाँ पड़ने लगीं ।।

अभी आया नहीं मनुआ का मीत बुन्दियाँ पड़ने लगीं !
अभी ज़ाहिर हुई न मोरी प्रीत बुन्दियाँ पड़ने लगीं !
अभी खिला है कमल न सिरीस बुन्दियाँ पड़ने लगीं I
अभी जले नहीं संझा के दीप बुन्दियाँ पड़ने लगीं !
अभी गाए नहीं मैया ने गीत बुन्दियाँ पड़ने लगीं !
अभी मिला नहीं बाबा का असीस बुन्दियाँ पड़ने लगीं !
अभी प्यासी है सागर की सीप बुन्दियाँ पड़ने लगीं !
प्यार हारा ज़माना गया जीत बुन्दियाँ पड़ने लगीं ।।

आली जग की उलट गई रीत बुन्दियाँ पड़ने लगीं !
कहके आया नहीं मनुआ का मीत बुन्दियाँ पड़ने लगीं I
प्यार हारा ज़माना गया जीत बुन्दियाँ पड़ने लगीं ।।

बचपन में सुने एक गीत का रूपान्तर