भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मोहन! मो नयनन के तारे / स्वामी सनातनदेव
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:05, 20 नवम्बर 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=स्वामी सनातनदेव |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पन्ना बनाया)
श्रीकृष्ण के प्रति
राग देवगान्धार, तीन ताल 21.6.1974
मोहन! मो नयनन के तारे।
दरसनकों तरसहिं नित नयना, कहाँ छिपे हो प्यारे!
जुग-जुगसों यह साध सँजोई, पथ पेखत चखहारे।
हाय दई! का भई चूक जो अब लौं नाहिं पधारे॥1॥
विरहानल अति प्रबल प्रानधन! जुग-जुगसों जिय जारे।
कृपा-वारि बरसावहु प्यारे! तरसहिं प्रान हमारे॥2॥
है अति आकुल हियो हाय! हम जनम-जनम पचि हारे।
निरबलपै बल अजमावहु तुम, कैसे चरित तिहारे॥3॥
‘दीनानाथ’ कहावत हो तुम, का यह विरद विसारे।
दीन मोन सम तलफत है यह, काहे न लेहु उबारे॥4॥
कहा कहों, का तुम नहिं जानहु, अब सब विधि हम हारे।
हारे के तो तुम बिनु मोहन! और न कोउ सहारे॥5॥
तारे तुमने जीव अनेकन, हम हि भये क्यों भारे।
तारत-तारत हार गये का माखन चाखन हारे॥6॥