Last modified on 26 दिसम्बर 2014, at 17:05

चमक / अरविन्द कुमार खेड़े

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:05, 26 दिसम्बर 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अरविन्द कुमार खेड़े |अनुवादक= |सं...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

सर्द कुहांसे में
स्कूल जाते
एक बच्चे ने अचानक
अपनी साईकिल को खड़ी कर
ऊनी दस्ताने को निकाल
छुआ ओंस की बूंदों को
हरे-हरे पत्तों पर जो
कर रही हैं अठखेलियाँ
चमक उठा बच्चे का चेहरा
या ख़ुदा
आज सूरज का
दीदार न कराना
आज रात
चाँद को न उतारना
बस भेज देना तारों को
जमीं पर.