Last modified on 8 जनवरी 2008, at 16:00

हे मेरी तुम !. / केदारनाथ अग्रवाल

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:00, 8 जनवरी 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=केदारनाथ अग्रवाल |संग्रह=फूल नहीं रंग बोलते हैं-1 / केद...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)




हे मेरी तुम !

जब आषाढ़ी बादल आएँ

आसमान में और हवा में

हाथी धायें

ऊँचे-ऊँचे सूँड़ उठाएँ

और झमाझम पानी बरसे

तब तुम उस नव बरसे जल में,

अपने तन पर लाल लपेटे,

अपनी छत पर ख़ूब नहाना

और बाद में

उन्हें आँख के

खिले कमल के फूल चढ़ाना !

यह स्वभाव है सुधी जनों का

और घनों का,

वह प्रसन्न होते हैं

रमणी के अर्पण से !