भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मेरे दस्ते की कील मिलेगी कैसे / बुन्देली
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:05, 13 मार्च 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKLokRachna |भाषा=बुन्देली |रचनाकार=अज्ञात |संग्रह=ब...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
बुन्देली लोकगीत ♦ रचनाकार: अज्ञात
मेरे दस्ते की कील मिलेगी कैसे
बाहर ससुरा लड़े अन्दर सासो लड़े
सेजा सैंया भी लड़े मेरी कदर नहीं
ललना गोद भी नहीं जिसकी आस करूँ
पैसा पास भी नहीं जहर खायके मरूँ
अँगना कुअला भी नहीं जिसमें डूब मरूँ। मेरे दस्ते