भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कुछ तो अपने लिये बचाया कर / 'सज्जन' धर्मेन्द्र

Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:01, 7 अप्रैल 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार='सज्जन' धर्मेन्द्र |संग्रह=ग़ज़ल...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कुछ तो अपने लिये बचाया कर।
ख़ुद को इतना भी मत नुमाया कर।

जिस्म उरियाँ हो रूह ढँक जाए,
ऐसे कपड़े न तू सिलाया कर।

इसे बस तू ही याद रहती है,
दिल को इतना भी मत पढ़ाया कर।

लोग बातें बनाने लगते हैं,
यूँ इशारों से मत बुलाया कर।

लौ की नीयत बहक न जाए कहीं,
दीप होंठों से मत बुझाया कर।

आइना जिस्म ही दिखाता है,
आइने पर न तिलमिलाया कर।