भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आँधियों का प्रभाव देखा कर / 'सज्जन' धर्मेन्द्र

Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:04, 18 अप्रैल 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार='सज्जन' धर्मेन्द्र |संग्रह=ग़ज़ल...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आँधियों का प्रभाव देखा कर।
बादलों का बचाव देखा कर।

अपनी किस्मत पे गर्व कर लेकिन,
दूसरों का अभाव देखा कर।

सर्दियों में तो गीली यादों का,
और धधके अलाव देखा कर।

डोर, मजबूत जो लगे तुझको,
कभी उसका तनाव देखा कर।

गर न दिखती ढलान हो ‘सज्जन’,
किस तरफ है बहाव देखा कर।