भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ख़ुदा से मेरी फ़रियाद / अज्ञात हिन्दू महिला
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:26, 7 मई 2015 का अवतरण
दुनिया में हम दुखी हैं हमारी ख़बर तू ले;
दुःख दर्द से छुटा हमें एक बार खबर ले।
दुनिया में कोई हमदम न हमको पड़ी नज़र;
तेरे सिवा कोई नहीं दिलदार खबर ले।
तुझ बिन कोई नहीं है दुनिया में मददगार;
ऐ जाने जहां हमदम व ग़म ख्वार खबर ले।
अब तेरे दर पे आ पड़े दुनिया छोड़ हम;
तेरे सिवा कोई नहीं दरबार खबर ले।
'तिरिया चरित्र' सुनके शोला भड़क उठा
इस बात से हूँ बहुत शर्मसार खबर ले।
इस क़ैद में हम ज़िन्दगी काटेंगी कब तलक़;
रहबर कोई नहीं ऐ रब, तू खबर ले।
मक्र-ओ-फरेब मर्दों ने सताया हमें बहुत;
तू बन के दुश्मनों का खूँखार ख़बर ले।न
हालत है दर्दनाक ज़रा गौर से सुनो;
बरस हो चुके इस हालत में दस हज़ार खबर ले।