Last modified on 1 जुलाई 2015, at 13:47

कैसे-कैसे सितम हुए हैं / एन. सिंह

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:47, 1 जुलाई 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=एन. सिंह |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} {{...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

कैसे-कैसे सितम हुए हैं, आकर देख नज़ारा तू
घर फूँके, अस्मत लूटी है, दीनों का हत्यारा तू
 
हमें बचाओ इन भक्तों से आपस में लड़वाते हैं
कैसा मन्दिर, किसकी मस्जिद, कुर्सी का बँटवारा तू

धूल धरम की झोंक रहे हैं, ये जनता की आँखों में
इन अन्धों को राह दिखा दे, कर दे एक इशारा तू

हर धड़कन को ये बेचेंगे, साँसों के व्यापारी हैं
फिर तुमको कैसे छोड़ेंगे, उनका राज-दुलारा तू

बहुत सहा, अब नहीं सहेंगे, लड़ना है निर्णायक युद्ध
हट जा इनको छोड़ बीच से, कर ले ज़रा किनारा तू