भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बन जाती हूं / दिविक रमेश
Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:16, 9 जुलाई 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} {{KKCatBaalKavita}} <p...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
चींचीं चींचीं
कर के तो मैं
चिड़िया तो नहीं
बन जाती हूं।
चूंचूं चूंचूं
करके तो मैं
चूहा तो नहीं
बन जाती हूं।
मेंमें मेंमें
करके तो मैं
बकरी तो नहीं
बन जाती हूं।
पर सीख कर
अच्छी बातें
अच्छी लड़की
बन जाती हूं।