भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
खाल की आड़ में / अरविन्द कुमार खेड़े
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:08, 14 जुलाई 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अरविन्द कुमार खेड़े |अनुवादक= |सं...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
मैं जब शेर के साथ होता हूँ
शेर की खाल ओढ़ लेता हूँ
जब भेड़ियों के साथ होता हूँ
ओढ़ लेता हूँ भेड़ियों की खाल
मजे की बात यह है कि
मैं खाल ओढ़कर
अपना वजूद बचाता
गायब हो जाता हूँ
इधर दिखा देती है करतब
दिखा देती है कमाल
खाल ही
शायद यही वजह है
कि खाल की आढ में छिपा चेहरा
आज तक बेनकाब नहीं हुआ है।