Last modified on 15 जुलाई 2015, at 11:02

दाढ़ी / सूर्यकुमार पांडेय

Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:02, 15 जुलाई 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सूर्यकुमार पांडेय |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

उनकी दाढ़ी उजली-उजली
इनकी दाढ़ी है काली,
जिसकी दाढ़ी में तिनका हो
वह दाढ़ी चोरों वाली।
यह दाढ़ी है मुल्ला जी की
यह दाढ़ी है क़ाज़ी की,
दाढ़ी सन्त विनोबा की यह
यह दाढ़ी नेता जी की।
दाढ़ी अब्राहम लिंकन की
यह दाढ़ी है लेनिन की,
दाढ़ी यह कवि गुरु रवीन्द्र की
विश्व-ख्याति फैली जिनकी।
यह सन्ता सिंह की दाढ़ी है
यह दाढ़ी है बाग़ी की,
साधु और सन्तों की दाढ़ी
यह दाढ़ी बैरागी की।
तरह-तरह की दाढ़ी वाले
बालों की ढेरी दाढ़ी,
यह बकरे की दाढ़ी देखो
बच्चो, यह मेरी दाढ़ी।