Last modified on 26 जनवरी 2008, at 19:32

कहां धुआं है कहां आग / प्रताप सोमवंशी

Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:32, 26 जनवरी 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रताप सोमवंशी }} Category:ग़ज़ल कहां धुआं है कहां आग जान ल...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

कहां धुआं है कहां आग जान ले तो सही
फिर उसके बाद ही मेरे बयान ले तो सही

वो चाहता है कि मैं उसको मान लूं तो सही
मैं कह रहा हूं कि तू मुझको जान ले तो सही

तू मुझसे रूठ गया है तो बात मत कर ना
जो पान लाया हूं लाले की जान ले तो सही

हर एक बार ज्यादा ही खरा उतरूंगा
तू बार-बार मेरा इम्तहान ले तो सही

आसमां, धूप, छांव और बहुत चीजे हैं
तू अपने पंख से पहली उड़ान ले तो सही