Last modified on 24 जुलाई 2015, at 12:00

साँस-साँस चन्दन होती है / अमित

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:00, 24 जुलाई 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अमिताभ त्रिपाठी ‘अमित’ |अनुवादक=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

साँस-साँस चन्दन होती है,
जब तुम होते हो
अँगनाई मधुबन होती है,
जब तुम होते हो

जब प्रवास के बाद कभी तुम,
आते हो घर में
खुशियों के सौरभ का झोंका,
लाते हो घर में
तुम्हें समीप देख कर बरबस
अश्रु छलक जाते
अंग-अंग पुलकन होती है,
जब तुम होते हो

रोम-रोम अनुभूति तुम्हारे,
होने की होती
अधर-राग धुल जाता, बिंदिया,
भी सुध-बुध खोती
संयम के तट-बंध टूटते,
विषम ज्वार-बल से
मन की तृषा अगन होती है,
जब तुम होते हो

कितने प्रहर बीत जाते हैं,
काँधे सर रख कर
केश व्यवस्थित कर देते तुम,
जो आते मुख पर
कितनी ही बातें होतीं,
निःशब्द तरंगों में
रजनी वृन्दावन होती है,
जब तुम होते हो