Last modified on 21 अगस्त 2015, at 16:20

मेढक / आनंदीप्रसाद श्रीवास्तव

Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:20, 21 अगस्त 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=आनंदीप्रसाद श्रीवास्तव |अनुवादक...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

किस तरह मेढक फुदकता जा रहा,
देखने में क्या मजा है आ रहा!
कूदते चलते भला हो किस लिए,
तुम मचलते हो भला यों किसलिए!
बाप रे, गिरना न थाली में कहीं
दाल के भीतर खटाई की तरह,
हाथ पर आ बैठ जाओ खेल लो
साथ मेरे आज भाई की तरह!
थे छिपे टर्रा रहे तुम तो कभी
पर नहीं क्यों बोल सकते हो अभी!
बात हमसे क्या करोगे तुम नहीं
देख लो तुम तो भगे जाते कहीं!

-साभार: बालगीत साहित्य (इतिहास एवं समीक्षा), निरंकारदेव सेवक, 156