भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
फूल और शूल / शंभूनाथ शेष
Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:59, 21 सितम्बर 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शंभूनाथ शेष |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
एक दिन जो बाग में जाना हुआ,
दूर से ही महकती आई हवा!
खिल रहे थे फूल रँगा-रंग के-
केसरी थे और गुलाबी थे कहीं,
चंपई की बात कुछ पूछो नहीं!
खिल रहा था फूल एक गुलाब का,
देख जिसको मन बहुत ही खुश हुआ!
चाहती थी तोड़ लूँ उस फूल को,
पास ही देखा मगर इक शूल को!
फूल के है पास तीखा शूल क्यों?
हो गई ऐसी किसी से भूल क्यों!