भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हाथी / शकुंतला सिरोठिया
Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:59, 21 सितम्बर 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शकुंतला सिरोठिया |अनुवादक= |संग्र...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
हाथी आता झूम के,
धरती-मिट्टी चूम के!
कान हिलाता पंखे जैसा,
देखो मोटा, ऊँचा कैसा!
सूँड हिलाता आता है,
गन्ना-पत्ती खाता है!
हाथी के दो लम्बे दाँत,
सूँड बनी है इसके हाथ!
इससे ही यह लेता रोटी,
आँखें इसकी छोटी-छोटी