Last modified on 11 फ़रवरी 2008, at 23:45

पानी भी धुआँ देने लगा / यश मालवीय

Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:45, 11 फ़रवरी 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=यश मालवीय }} Category:गीत प्यास के हर प्रश्न पर सूखा कुआँ दे...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

प्यास के हर प्रश्न पर सूखा कुआँ देने लगा
आग की क्या बात, पानी भी धुआँ देने लगा

मरे पशु की गंध से भारी हुए रस्ते
रो रहे हैं लोग, केवल हादसे हँसते
जो मिला बस थके काँधों पर जुआ देने लगा

युग पुरूष, युगबोध के और हुए दीखे
भीड़ में चुप रहे पर सुनसान में चीख़े
मौत का डर मगर जीने की दुआ देने लगा

बस जंयती, पुण्यतिथियों में उमर बीती
किस घड़ी में कलेंडर से दोस्ती की थी
वक़्त नंगा तार बिजली का छुआ देने लगा

‘लोनमेला’ देख सब मेले हुए फीके
उस तरह मर लिया, मर लो इस तरह जी के
जो नहीं था, क्लास अपना बुर्जु़आ देने लगा

हो रहा जो, कभी उसकी भी वजह देखो
आँख जल जाए न सपने इस तरह देखो

स्वयं को आवाज़ बूढ़ा ‘हरखुआ’ देने लगा