भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कैकटस / पल्लवी मिश्रा

Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:03, 8 फ़रवरी 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पल्लवी मिश्रा |अनुवादक= |संग्रह=इ...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जब उग आते हैं
सम्बन्धों के बीच
कँटीले कैकटस-
जिन्हें उखाड़ फेंकने का
होता नहीं किसी में साहस-
मगर रहती है
कँटीले रास्तों पर भी
साथ चलने की मजबूरी-
तो आ जाती है
खुद-ब-खुद
कदमों के दरम्याँ
समानान्तर सी एक दूरी-
ऐसी दूरी
जो न बढ़ती है,
न घटती है-
सुना है
अनन्त के उसपार कहीं सिमटती है-
यदा-कदा
जब काँटों से हो जाते हैं
किसी एक के पाँव लहुलुहान-
दूसरा रहता है
जख्मों की टीस से
निर्लिप्त, संवेदनहीन, अनजान-
एक की पीड़ा
दूसरे की अन्तरतम को
कहाँ छती है?
क्या हर साथ चलने वाले
मुसाफिर की
यही नियति है?