Last modified on 12 फ़रवरी 2016, at 12:27

धरा के ज्योतिहीन / निदा नवाज़

Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:27, 12 फ़रवरी 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=निदा नवाज़ |अनुवादक= |संग्रह=अक्ष...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

है धरा के ज्योतिहीन
किसको ढूँढ़ रहा है तू
गगन की उंचाईयों में
सागर की गहराइयों में
मस्जिद और मन्दिरों में
न मिला है
न मिलेगा कभी
भजन,पूजन
साधना,आराधना करनी है तो
कर मानवता की
वह तो मानवता की मला में है
या फिर तेरे मन-मन्दिर में
तेरे भीतर अंतर-आत्मा तेरी
स्वयं तेरा परमात्मा है।