भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जाने कौन आस-पास होता है / निदा नवाज़

Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:38, 12 फ़रवरी 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=निदा नवाज़ |अनुवादक= |संग्रह=अक्ष...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जब तुम नहीं होती हो
मेरे समक्ष
मैं अपनी डायरी खोलकर
अपनी कविताओं का
घूंघट उठता हूँ।
धीरे-धीरे शब्द
जीवित हो जाते हैं।
अपना आकार
बदल देते हैं।
और तुम्हारे नख-शिख में
ढल जाते हैं।
बालों की बदलियाँ
लहराती हैं।
आँखों के दीये
जल उठते हैं।
होठों के कमल
खिल उठते हैं।
चहरे के चाँद का
उदय होता है।
तुम्हारी सरगोशियाँ
फूटती हैं।
भावनाएं उमड़ती हैं
कहकहे उबलते हैं।
थोड़े समय बाद
दूर शहर की
बनकर-बस्ती से
गोलियों की गूंज
सुमाई देती है
चीखने-चिल्लाने की
आवाज़ें आती हैं
तुम सहम जाती हो
बदलियाँ बिखर जाती हैं
दीये बुझ जाते हैं
कमल मुरझा जाते हैं
चाँद को ग्रहण
लग जाता है
और तुम
विलीन हो जाती हो।
मेरे समक्ष
कविताओं के
अंधे, गूंगे
और शापित शब्द
रह जाते हैं
कठोर और अथरीले.