Last modified on 12 फ़रवरी 2016, at 12:44

काँटों का उपहार / निदा नवाज़

Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:44, 12 फ़रवरी 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=निदा नवाज़ |अनुवादक= |संग्रह=अक्ष...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

धन्यवाद तुम्हारा
क्षमा कर दो मुझे
मैं आया था कि
अतीत की कड़वी स्मृतियां
जो तुमने मुझ को
पिला दी थीं विष की तरह
लौटा दूँ
कह दूँ इन्हें सुरक्षित रख लो
अपने लिए
कि कड़वाहट लगती है
सुन्दर और प्यारी
मधुरता की मित्रता में ही
प्रतीक्षा
मिल्न की आशा पर की जाती है
पर समक्ष मेरे बिछे हैं
केवल प्रतीक्षा के कांटें
और उम्मीद का कोई नाम नहीं
यह जानकर भी
कहो मैं कैसे आगे बड़ों
तुम्हें वापस लौटा लूँ
तो अछा है
तुम्हारा यह
काँटों का उपहार।