भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

पीड़ा / निदा नवाज़

Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:55, 12 फ़रवरी 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=निदा नवाज़ |अनुवादक= |संग्रह=बर्फ...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अरी ओ चंचल पीड़ा
क्यों फेंकती हो पत्थर
मेरे भव्य सागर में
और भाग जाती हो
दबे पांव वापिस
पानी पर फ़ले
दायरों के तनाव को
अनदेखा करती?
आरी औ नटखट कसक
क्यों देती हो दस्तक
मन-मन्दिर के द्वार पर
और मुडती हो
दबे पांव वापिस
यादों के घंट-नाद को
अनसुना करती?
यह जानते हुए भी
कि आँख और बारिश का रिश्ता
उतना ही पुराना हे
जितना नींद और ख़्वाब का.
तन्हाई को ओढ़ कर
इस दहकती बारिशों के मोसम में भी
पार कर सकता हूँ में
समय का यह गहरा समुद्र
लेकिन...
लेकिन तुम साथ चलो तो
मेरे ज़ख़्मों की हरियाली को
मिलेगी
नमक की मित्रता.