भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आरोपों की अभिव्यंजना / अनिमेष मुखर्जी

Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:49, 22 मार्च 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अनिमेष मुखर्जी |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आरोपों की अभिव्यंजना में
दोष पश्चिम पर मढ़ा किसी ने
तो वैदेही
अशोक वन में बैठी
बस मुस्कुराती रही
कहीं किसी निर्भया पर
उँगलियाँ उठाई किसी ने
तो कृष्णा
मन-ही-मन केशव को
बस पुकारती रही
समता की बातें हुईं जब
नारी के जीवन में
तो गार्गी
स्तब्ध-सी खड़ी
बस शून्य में निहारती रही।